CM पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में सुनाई एक कहानी, अब नहीं रुकेगा काम

CM पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में सुनाई एक कहानी, अब नहीं रुकेगा
By दीपक नारंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बताया सरकार 3 पैटर्न पर काम करेगी। सरलीकरण, समाधान,निस्तारण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बताया कि फाइल को सरकारी पैटर्न से चलने में काफी लंबा वक्त लगता है इसलिए इस प्रक्रिया को सरल सरलीकरण करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बताया कि नियमों में जहां बदलाव करने की जरूरत है वही काम करने वाले अधिकारियों को अपने कार्य शैली को बदलने की जरूरत है।
मगर काम ना करने के अधिकारी 10 कारण गिना देते हैं और इस बात का समाधान होना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में कहा कि तीसरा पॉइंट नो पेंडेंसी यानी कि किसी काम को बहुत दिनों तक लंबित ना रखा जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बताया कि कुछ फाइलें मुख्यमंत्री कार्यालय तक केवल औपचारिकता के लिए आती हैं और इसमें पहले से सब कुछ डिसाइड हो जाता है ऐसे में पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी अधिकारी 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अब जनता से मिलेंगे मुख्यमंत्री का कहना है कि जो जिस काम के लिए बना है उसका उत्तर दायित्व भी तय होना चाहिए ।
उनका कहना है कि डीएम का काम सचिवालय तक नहीं आना चाहिए अगर कोई पटवारी का काम तहसीलदार या फिर जिला कार्यालय तक आता है या फिर सचिव या मंत्री तक आता है। इससे पेंडेंसी होती है । ऐसे में इस बात पर फोकस करना होगा कि काम बहुत दिन तक लंबित ना रखा जाए लोगों के काम को तत्काल किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में एक कहानी भी सुनाई एक बार एक गांव में आग लग गई थी सभी गांव वाले आग को बुझा रहे थे एक चिड़िया भी अपने चोंच से पानी भरकर लाती थी और आग बुझाने में लगी थी ।एक कौवा उसे देख रहा था उसने उस चिड़िया से कहा कि इतनी बड़ी आग लगी है तो तुम तुम्हारे चोंच भर पानी से क्या होगा चिड़िया ने कहा आग बुझे या ना बुझे यह मैं नहीं जानती हूँ लेकिन मेरा नाम आग बुझाने वालों के लिस्ट में होगा । मैं इस बात को जानती हूं ऐसे में बेहतर काम करना चाहिए सिर्फ नतीजा देखने की जरूरत नहीं है ।
इसलिए लोगों को बेहतर काम करने बेहतर काम करने वालों की लिस्ट में उनका नाम हो उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है जब जवाबदेही तय होनी चाहिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में बताया सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है जल्द ही और कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी ।उनका कहना है कि सरकार सिर्फ घोषणा नहीं करती सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम को करती है। वही सदन में उनका कहना है कि देहरादून और दिल्ली की दूरी अब 2 घंटे की हो जाएगी इसके लिए 12000 करोड रुपए की लागत से डाट काली मंदिर से एक एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा।