मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डायट डीएलएड का मिला शिष्टमंडल ,सरकार ने भर्ती का दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डायट डीएलएड का मिला शिष्टमंडल ,सरकार ने भर्ती का दिया आश्वासन
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
डीएलएड के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा भी मौजूद रहे । पिछले 24 दिनों से लगातार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर डायट बेरोजगार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । बेरोजगार संघ का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी । भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है उन्होंने बेरोजगारों को आश्वासन दिया है कि अगली पैरवी महाधिवक्ता करेंगे।
डीएलएड प्रशिक्षित मुकेश चौहान का कहना है कि डीएलएड संगठन प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द शुरू करने की मांग कर रहा है । पिछले 24 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है। जिसमें क्रमिक अनशन, कैंडल मार्च, सचिवालय कूच, विधानसभा कूच शामिल है।
उनका कहना है कि जिस तरह से विभागीय अधिकारी रवैया अपना रहे हैं इससे बेरोजगार आक्रोशित हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने वाले शिष्टमंडल में 4 सदस्य शामिल थे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश सरकार 22000 सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर रही है जिसमें 3000 पद शिक्षक के पद शामिल हैं उनका कहना है कि आपको बता दें कि 2017 से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है।
ऐसे में प्रशिक्षित बेरोजगार आक्रोशित हैं आपको बता दें कि सुनवाई होनी है ऐसे में बेरोजगारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके मामले का निस्तारण होगा । भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी ।
फिलहाल आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान भी विपक्ष ने प्रदेश में बेरोजगारों के मसले को सदन में भी उठाया था । कांग्रेस पार्टी ने सड़क के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया था ऐसे में उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों में जल्द सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी इससे युवाओं को सरकारी सेवाओं में भर्ती होने का मौका मिलेगा.।