पिथौरागढ़ में बादल फटने से 7 लोग लापता कई घरों को हुआ भारी नुकसान

पिAथौरागढ़ में बादल फटने से 7 लोग लापता कई घरों को हुआ भारी नुकसान
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला इलाके के जुम्मा गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है ।जिसमें 7 लोग लापता हो गए । बचाओ रेस्क्यू का काम जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के डीएम डॉ आशीष चौहान से फोन पर वार्ता की और आपदा के बारे में पूरी जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए दिशा निर्देश दिये।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि धारचूला से तकरीबन 12 किलोमीटर पैदल मार्ग से होकर होकर जाना है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।
मगर डीआईजी एसडीआरएफ रिधीम अग्रवाल का कहना है कि अब तक 3 शव को बरामद कर लिया गया है ।लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का काम चल रहा है ।
कई घरों को नुकसान पहुंचा है सरकार पूरी तरह से आपदा ग्रस्त क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचाव राहत के काम में किसी तरह से कोई कोताही नहीं होनी चाहिए ।
आपको बता दें कि कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल के कई जिलों का हवाई सर्वे किया था।
क्षतिग्रस्त सड़कों के साथ कई स्थानों का निरीक्षण किया फिलहाल जानमाल के नुकसान के बारे में सरकार जानकारी जुटा रही है। फिलहाल जिस तरह से बारिश जारी है उसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
सरकार का कहना है कि बचाव राहत कार में किसी तरह से कोई बाधा न पहुंचे इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को चौकस रहने के भी निर्देश दिए हैं। बात यही है कि पिथौरागढ़ बहुत ही दूरस्थ क्षेत्र है और इस इलाके में जिस तरह से आपदा की बात सामने आई है । ऐसे में सरकार आपदा कंट्रोल रूम के जरिए पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।