मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहला रोड शो आज कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पहला रोड शो आज कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा में 1994 में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देंगे। 10:00 बजे खटीमा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। आपको बता दें कि 1 सितंबर 1994 को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान गोली कांड हुआ था जिसमें 7 राज्य आंदोलनकारी शहीद हो गए थे ।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय कुमाऊं भ्रमण पर है ।
कल उन्होंने पिथौरागढ़ के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की थी ।उनका कहना है कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हर संभव मदद की जा रही है ।रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है ।
आपदा के मृतकों के परिजनों को पांच ₹5 -5 लाख की आर्थिक मदद भी दी गई है।
11:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में वह सत्यापन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
12:00 बजे से 1:00 बजे तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो होगा खटीमा से टनकपुर रोड शो का आयोजन किया जाएगा जगबूढ़ा पुल से लेकर बनबसा तक रोड शो होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी मैदान नगर पालिका टनकपुर चंपावत कई योजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2:00 बजे से 3:00 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे । और उनसे सरकार संगठन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे । शाम 4:15 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का देहरादून लौटने का कार्यक्रम है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन इलाकों में आपदा आई है वहां पर बचाव राहत का काम तेज गति से किया जाए।
उनका कहना है कि सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राशन की सप्लाई दवा और जरूरी सामानों की सप्लाई के निर्देश दिए हैं उनका कहना है कि मौसम विभाग का जिस तरह का पूर्वानुमान रहा है उसके मुताबिक आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट किया गया है।