CMपुष्कर सिंह धामी ने मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में आए हैं। उन्होंने एमडीडीए के कार्यालय में पहुंचकर छापेमारी की कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के छापेमारी से हड़कंप मच गया ।
अधिकारी एक-दूसरे का मुंह ताकते नजर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के आईटी सेल के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे वहां से निकलकर सीधे आईएसबीटी और एमडीडीए कार्यालय पहुंच गए ।
जहां उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कई पत्रावलियों के बारे में जानकारी जुटाई । फाइलों का अवलोकन किया। अधिकारियों से हाजिरी रजिस्टर के बारे में जानकारी ली ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक-एक करके सभी फाइलों के बारे में जानकारी लेते रहे ।अधिकारियों से बात करते रहे और कार्यालय का निरीक्षण किया ।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने हाजिरी रजिस्टर को भी देखा है ।
उनका कहना है कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता से जुड़ी फाइलों का सही तरीका से समाधान होना चाहिए ।
आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में हर महीने 400- से 500 फाइलें जाती हैं । लोग अपने घरों का मरम्मत कार्य, नए घरों का निर्माण के लिए एमसीडी का दरवाजा खटखटाते हैं।
घर का नक्शा पास कराने के लिए उन्हें चक्कर लगाना पड़ता है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस तरह से बाहर आए हैं ऐसे माना जा रहा है कि काम में तेजी काम में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले इस बात का निर्देश दे चुके हैं कि अगर बेवह आम लोगों की फाइलों को लटकाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार पूरी पारदर्शिता जवाबदेही और ईमानदारी के साथ में काम करेगी जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो । उनका कहना है कि सरकार सभी विभागों में काम में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है । अगर कहीं अधिकारी किसी तरह की लापरवाही करते हैं। या काम में ढिलाई बरतते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।