उत्तराखंड देवभूमि के प्रवासी ने धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा बच्चों को किया गया पुरस्कृत

उत्तराखंड देवभूमि के प्रवासी ने धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, कई संस्थाओं ने लिया हिस्सा बच्चों को किया गया पुरस्कृत
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली
भारतवर्ष के कोने कोने में जहां जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। वही महरौली दिल्ली के वार्ड नंबर 2 पहाड़ी कॉलोनी देवभूमि उद्यान उपवन में भी हमारी महिला टोली देवभूमि उद्यान उपवन समिति मां नंदा देवी डोली समिति रामायण समिति पर्वतीय वेलफेयर सोसाइटी आरडब्लूए द्वारा एवं समस्त समाज द्वारा बहुत धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का पूजन शास्त्री भैरव दत्त जोशी जी द्वारा विधि विधान से किया गया । जिसमें जजमान भास्कर जोशी दंपत्ति व सभी आयोजक मंडल उपस्थित थे ।
पूजन के पश्चात श्री कृष्ण भगवान की जीवन लीला से संबंधित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण टोली सज्जा रहा। कार्यक्रम में जज भूपेंद्र भारती ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विद पर्यावरणविद महावीर सैनी समाजसेविका एकता शर्मा ढोंडियाल व मुक्ति सिंह रहे।
कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार भूमिका चौधरी को मिला दूसरा गौरांस को और तीसरे स्थान पर सौम्या सम्मानित किया गया
वही मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे विवेक एवम साथियों की युवा टीम ने मटकी फोड़ी ।सभी विजेता प्रतिभागियों को पर्वतीय वेलफेयर सोसाइटी आरडब्लूए द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गई।
हमारी महिला टोली आयोजक मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीकात्मक भेंट दी गई। सभी प्रतिभागियों को मोर पंख माखन मिश्री मटकी कॉपी पेन फल एवं फ्रूटी आदि दिया गया कार्यक्रम का संचालन टोली की अध्यक्षा ज्योति डंगवाल के द्वारा किया गया ।
सह संचालन मानसी बिष्ट के द्वारा किया गया कार्यक्रम की व्यवस्था में गुंजन असवाल निशा मेहता लक्ष्मी त्रिवेदी शकुंतला नेगी मंगला पटवाल गीता रावत नीमा जोशी बीना रावत मंजू भंडारी उमरावती सरिता रावत रहीं।
उद्यान समिति की तरफ से पीयूष अजमेर रमेश शर्मा पीतांबर दिनेश बिष्ट कृष्णकांत कैलाश जोशी एस एस जलाल अरुण बाल किशोर रघुवीर पटवाल प्रमोद दत्ता जगत विकास अखिलेश धर्मानंद जोशी आदि रहे ।
वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हीरा सिंह राणा व गोपाल मेहता द्वारा लोगों का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट किया और टोली का सदेव सहयोग करने की बात भी कही टोली को सदैव सहयोग करने वाले संरक्षक मंडल बीडी जोशी एस एस जलाल बाली राम भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सूत्रधार टोली के मुख्य संरक्षक महेंद्र मनचंदा जी व संस्थापक योगेश्वर बिष्ट रहे। कार्यक्रम में योगाचार्य रश्मि अरोड़ा निर्मल सिंह एवं मदर डेरी ग्राउंड की देखभाल करने वाली पूरी टीम भी उपस्थित थी ।
भाजपा जिला अध्यक्ष महरौली जगमोहनमहलावत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम पूर्व जिलाध्यक्ष महरौली मनोज शर्मा मंडल अध्यक्ष राहुल ढाका समाज सेविका मोहिनी बलोदी जीवंती बिष्ट रोशनी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में हमारी महिला टोली की अध्यक्षा ज्योति डंगवाल द्वारा सभी से आह्वान किया पूरे दिन से केवल एक घंटा किसी न किसी प्रकार सामाजिक कार्य के लिए अवश्य निकालें ।
उन्होंने कहा कि एचएमटी का ध्येयवाक्य मातृशक्ति राष्ट्र शक्ति है । महिलाओं का सामाजिक कार्यों में भागीदारी एक कर्तव्यनिष्ठ समाज की एवम जागरूक राष्ट्रभक्त नागरिकों की कल्पना को साकार करता है।
अंत में कार्यक्रम के सूत्रधार महेंद्र मनचंदा द्वारा सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और विशेष अवसर पर वृक्ष लगाने का निवेदन भी किया।