सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अनेक कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम में अपने विभिन्न कार्यों के लिए आने वाले लोगों को समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाय। सभी काउंटर पर कार्य की टाइमिंग को जानकारी चस्पा की जाय। आगंतुकों को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाय।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत कर जानकारी ली कि कोई परेशानी तो नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा की लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। कार्यों के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अभिषेक रोहिला एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमडीडीए कार्यालय का निरीक्षण किया था ।
इस दौरान भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जरूरी फाइलों का निस्तारण समय से होना चाहिए । किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।आम लोगों के काम को बेहतर तरीके से उसके लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री राजधानी देहरादून के खेल के निर्माणाधीन भवन निरीक्षण किया था। आज जिस तरह से नगर निगम में मंत्री पुष्कर सिंह धामी में औचक निरीक्षण किया । इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय से होना चाहिए । अगर कहीं किसी तरह से लापरवाही होती है तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
उनका कहना है कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ में काम कर रही है जो भी अधिकारी हीलाहवाली करेंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
नगर निगम में मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया ।उस समय कई आम लोग भी पहुंच चुके थे आम लोगों से भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बातचीत की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।