सितंबर से नियुक्ति की शुरू हो सकती है प्रक्रिया ,शिक्षा विभाग ने तेज की तैयारी : सूत्र

20 सितंबर से नियुक्ति की शुरू हो सकती है प्रक्रिया ,शिक्षा विभाग ने तेज की तैयारी : सूत्र
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में भर्ती की मांग को लेकर डायट डीएलएड का 33 दिन से प्रदर्शन जारी है। शिक्षा निदेशालय के परिसर में बेरोजगार प्रदर्शन कर रहे हैं । उनका कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाती है वे अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे।धरना प्रदर्शन में चमोली से आई रजनी राणा का कहना है कि 2 साल से वे लोग लगातार सरकार से नियुक्ति की मांग कर रही है उन्हें सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है ।
एक बार फिर सरकार ने अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। उनका कहना है कि उन्हें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।चंपावत के शुभम पंत का कहना है कि सरकार ने जिस तरह से इस बार गंभीरता दिखाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। उनका कहना है कि प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है।
जैसे नौनिहालों के पठन-पाठन में दिक्कतें आ रही है ऐसे में बेहतर होगा कि नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करें।जिससे युवा शिक्षक सरकार को मिले जैसे नौनिहालों का भविष्य बेहतर बन सके। बेहतर तरीके से पढ़ाई हो सकें।पिथौरागढ़ के संदीप कोहली का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
20 सितंबर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर नियुक्ति पत्र दिए जा सकते हैं सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू कर दिया है जल्द ही नियुक्ति पत्र को भी वितरित किया जाय। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 22000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती करने का आदेश जारी किया है । धीरे-धीरे सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किए जा रहे हैं।