PHQ में रैंकर्स परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री से मीडिया पूछेगी सवाल,कब जारी होगा result

PHQ में रैंकर्स परीक्षा के बारे में मुख्यमंत्री से मीडिया पूछेगी सवाल,कब जारी होगा result
ब्यूरो रिपोर्ट
रैंकर्स परीक्षा देने वाले Police कर्मियों के हेड कांस्टेबल व दरोगा बनने की मुराद पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। 6 माह होने के बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है । इंतजार का वक्त लगातार बढ़ता जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस एक अनुशासित पुलिस महकमा है ऐसे में पुलिसकर्मी कुछ भी खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं। मगर जिस तरह से रैंकर परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इससे सब्र की बांधा टूट रही हैं
21 फरवरी कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल व दरोगा बनने के लिए रैंकर्स परीक्षा का आयोजन किया गया था इस परीक्षा में पूरे प्रदेश भर 10500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई थी हरिद्वार में जिला पुलिस, 40 वीं वाहिनी पीएससी और आईआरबी द्वितीय के करीब 4000 पुलिसकर्मियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
मगर सबसे हैरत की बात यह है कि जिस परीक्षा का रिजल्ट मार्च में घोषित होना था वह अभी तक नहीं आया है ।जानकारी के मुताबिक हरिद्वार मेंं 1350 ने हेड कांस्टेबल और 650 अभ्यर्थियों ने दरोगा बनने के लिए परीक्षा दी थी। मगर जिस तरह से परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है ऐसे में पुलिस के समय कई परेशानियां खड़ी हो रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सितंबर को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे मीडिया से मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुखातिब होंगे। कल यह सवाल मीडिया जरूर पूँछेगी कि इतने दिनों के बाद परीक्षा का परिणाम क्यों नहीं घोषित हो रहा है। पुलिस मुख्यालय में रैंकर्स की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कई बार सवाल भी किए गए हैं ।
मगर सबसे हैरत की बात यह है कि परीक्षा का रिजल्ट बहुत धीमी गति से जारी होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है ऐसे में अभ्यर्थियों के शब्द की बाधा टूटती नजर आ रही है देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार रिजल्ट को लेकर क्या कदम उठाती है।