15 सितंबर को होगी कैबिनेट की बैठक बड़े फैसले के आसार

15 सितंबर को होगी कैबिनेट की बैठक ,बड़े फैसले के आसार
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को कैबिनेट की बैठक को होने जा रही हैं।। 11:00 बजे सचिवालय के पंचम तल पर बैठक का आयोजन होगा। जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे ।
सूत्रों का कहना है कि इस बार की बैठक में सरकार कई बड़े फैसले कर सकती हैं। खासतौर से कर्मचारियों जुड़े मसले पर फैसला हो सकता है । मेडिकल कॉलेज के छात्र फीस कम करने की मांग को लेकर पिछले 2 सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांग के बारे में फैसला फैसला किया जा सकता है उम्मीद की जा रही की कैबिनेट की बैठक में मेडिकल फीस से जुड़े प्रस्ताव भी आ सकते हैं ।
7 सितंबर को धरना प्रदर्शन करने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी सरकार ने आश्वासन दिया है कि आने वाली बैठक कैबिनेट की बैठक यानी 15 सितंबर को होने वाली बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर्स से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है ।
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने ₹600 प्रतिदिन मानदेय देने की मांग की है यानी हर महीने 18000 न्यूनतम मानदेय देने की मांग कर रही है ।
डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार 1 महीने से नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार ने संकेत दिए हैं कि 20 सितंबर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है ऐसे में कैबिनेट में नियुक्ति को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है ।
पुलिस जवानों के ग्रेड पर के मसले को लेकर गठित उपसमिति की सभी बैठकें पूरी हो चुकी हैं कैबिनेट की बैठक में पुलिस जवानों के ग्रेड पर से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है।
इसी तरह से सरकार उपनल संविदा कर्मी के मसले को लेकर भी इस बार के कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव ला सकती है । जिस तरह से फिलहाल संकेत मिले हैं ऐसे में शिक्षा ,स्वास्थ्य, चिकित्सा, कृषि ,स्पोर्ट्स और कई नए कॉलेज महाविद्यालय खोलने के भी प्रस्ताव पाइप लाइन में है ।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बार की कैबनेट की बैठक में सरकार महिला, युवा, बेरोजगार के बारे में कई बड़े फैसले कर सकती हैं यानी कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी जिसमें परिवहन विभाग के भी मसले शामिल हैं इसी तरह से कई विभागों के सेवा नियमावली और नए प्रस्ताव भी आएंगे।
पुलिस माइक में में तकरीबन एक हजार खाली पदों पर भर्ती होनी है कैबिनेट की बैठक में भर्ती के भी प्रस्ताव लाने पर विचार मंथन किया जा रहा है क्योंकि एसआई रैंकर्स रिजल्ट घोषित होने के साथ भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।