Big breaking मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, अगला मुख्यमंत्री कौन ?

Big breaking मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, अगला मुख्यमंत्री कौन ?
ब्यूरो रिपोर्ट
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।।राज्यपाल को जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा ।
मुख्यमंत्री विजय रुपणी ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा । राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा है । जब तक नए मुख्यमंत्री शपथ नहीं लेते हैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर वह कार्य करते रहेंगे।
फिलहाल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल थे । प्रदेश के विकास को लेकर के हुई चर्चा में उन्होंने अपना रोडमैप में भी रखा था।
मगर अचानक राजभवन पहुंचे और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो दायित्व सौंपा था उसका उन्होंने निर्वहन किया आगे भी वह अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे ।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया उनका कहना है कि पार्टी और संगठन के बीच किसी तरह की कोई तकरार नहीं है । मगर उनका जिस तरह से नाटकीय तरीके से इस्तीफा हुआ है उसको लेकर चर्चा जरूर चल रही है।
कल विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री के अगले नाम की घोषणा की जाएगी भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं ।
ऐसे में अब देखना होगा कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा मुख्यमंत्री के रेस में नितिन पटेल ,मनसुख मंडपिया पी आर पटेल और पुरुषोत्तम रुपाण शामिल है ।
देखना होगा कि गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान किसे मिलती है मगर इतना जरूर है कि जिस तरह से भाजपा ने एक बार फिर अपने मुख्यमंत्री को बदला है इससे भाजपा शासित राज्यों में मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा तेज हो गई है।
अब चुनाव के मद्देनजर फिलहाल यह फैसला लिया गया है और ऐसे में देखना होगा कि आखिर गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर किस जिम्मेदारी मिलती है ?