राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपता में आयुर्वेद विभाग में छात्र छात्राओं को दी स्वास्थ्य की जानकारी

राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपता में आयुर्वेद विभाग में छात्र छात्राओं को दी स्वास्थ्य की जानकारी
By सोहन सिंह चमोली
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपता कड़ाकोट चमोली के बच्चों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी दी गई किस तरह से कोविड-19 की बीमारी से बच सकते हैं।
उसको लेकर आयुर्वेद विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके तहत राजकीय कन्या उच्चतम प्राथमिक विद्यालय चोपता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट सुबोध उनियाल ने आयुष विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं बीमारियों से कैसे बच सकते हैं। अपनी इम्यूनिटी पावर को कैसे बढ़ा सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग लगातार इस तरह का अभियान चला रहा है जिसके तहत छात्र-छात्राओं को इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाएं और किट उपलब्ध कराई जा रही है।
आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सरकार ने कोविड-19 के तहत जो गाइडलाइंस जारी की है उसके तहत आयुष विभाग किट का वितरण कर रहा है लोगों को जागरूक किया जा रहा है कोविड-19 के बिहेवियर के बारे में जानकारी दी जा रही है ।
उनकी इम्यूनिटी पावर को विकसित करने के बारे में भी बताया जा रहा है खास बात है कि जिस तरह की आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 के 3 वेब में बच्चे प्रभावित हो सकते हैं उसको लेकर आयुर्वेद विभाग की तरफ से तरह तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। बच्चों को जागरूक किया जा रहा है
फार्मासिस्ट सुबोध उनियाल ने जिस तरह से बच्चों से सवाल जवाब किया उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी आयुर्वेद विभाग की योजनाओं के बारे में बताया ।
किस तरह से वह खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं उसके बचाव के बारे में जानकारी दी। इससे बच्चे भी संतुष्ट नजर आए बच्चों का कहना है कि उन्हें बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी मिली है और सरकार जो योजनाएं चला रही है उसका फायदा भी लेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी रहेंगे रहेंगे।
डॉ सुनील कुमार रतूड़ी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली नोडल अधिकारी डॉ दुष्यंत पाल ,प्रधानाचार्य महिपाल सिंह मेहरा सहायक अध्यापक लखपत सिंह रावत और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।