Big breaking 24 सितंबर को होगी अब अगली कैबिनेट की बैठक southasia 24×7 पर सबसे पहले

Big breaking 24 सितंबर को होगी अब अगली कैबिनेट की बैठक southasia 24×7 पर सबसे पहले
ब्यूरो रिपोर्ट
24 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर की सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही हैं । 11:00 सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा । मुख्यमंत्री अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे ।
सूत्रों का कहना है कि इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है खासतौर से चार धाम यात्रा को लेकर सरकार एक रोडमैप तैयार कर रही है जिसके बारे में कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है ।
इसी तरह से सरकार कई नई योजनाओं को लेकर भी आ प्लान तैयार कर रही है जो प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आएंगे पुलिस जवानों के 4600 ग्रेड पे के मसले को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता है क्योंकि ग्रेड पे के मामले में गठित कमेटी की सभी बैठकें पूरी हो चुकी हैं।
रिपोर्ट भी सरकार को मिल चुकी है माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में बड़ा प्रस्ताव आ सकता है राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग में भर्ती ,आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय और कई विभागों के सेवा नियमावली के साथ कैबिनेट की बैठक में आबकारी व खनन के प्रस्ताव आ सकते हैं जिसको लेकर तैयारी की जा रही है ।
आपको बता दें कि यह बैठक पहले 15 सितंबर को होनी थी मगर 15 सितंबर को बैठक को स्थगित कर दिया गया है अब इस बैठक को 24 सितंबर को होगी। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगनी है जिसमें महिला बाल विकास विभाग की योजना भी शामिल बताई जा रही है इसी तरह से सरकार नई भर्ती को लेकर भी तैयारी कर रही है।
पुलिस विभाग में 1000 कांस्टेबल की भर्ती का भी प्रस्ताव चल रहा है देखना होगा कि इस बार की कैबिनेट की बैठक में पुष्कर सिंह धामी किन-किन प्रस्ताव पर मुहर लगाते हैं।