प्राथमिक शिक्षक नाराज ,मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर शिक्षक

प्राथमिक शिक्षक नाराज ,मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर शिक्षक
By डॉ प्रियंका पांडेय अयोध्या
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश के समस्त ब्लाक मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरने के आयोजन के बाबत कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मया अयोध्या प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ मया अयोध्या इकाई के आवाह्न पर शिक्षक, शिक्षिकाओं, रसोईयों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी सहायिकाओ, का धरना सम्पन्न हुआ।
ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय ने बताया कि इस बार शिक्षकों का पुरानी पेंशन बहाली,मृतकाश्रित के रुप में बिना टीईटी के शिक्षक पद पर नियुक्त, विशेष परिस्थिति में बाबू के अधिसंख्य पद पर नियुक्ति, प्रोन्नत वेतनमान,महंगाई भत्ते का अवशेष भुगतान,रसोईयों को स्थाईकरण व 10000/- मानदेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 15000/-व सहायिकाओं को10000/- मानदेय, शिक्षा मित्रों का शिक्षक पद पर समायोजित व प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, शिक्षक स्टाफ प्रत्येक कक्षा हेतु व बाबू,अनुचर व पंचायत चुनाव में लगे।
शिक्षक कर्मचारियों को कोबिड 19 से मृत्यु होने की दशा में 01करोड का मुआवजा/अनुग्रह राशि देने आदि से सम्बन्धित मांग को लेकर धरना आयोजित किया गया है। योगी सरकार से लगातार शिक्षक मांग करने की लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए मगर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है जिसकी वजह से उन्होंने प्रदर्शन करने का फैसला किया है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेगे।
जिला प्रवक्ता ओपी यादव ने कहा बिधान सभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के बाबत हम शिक्षक विद्यालय स्टाफ से सम्बंधित मांगों को लेकर मैदान में उतरे हैं व समय-समय पर संघर्ष जारी रहेगा। संचालन शिक्षक नेता मनीष सरकार ने किया व संयोजन कृष्ण कुमार पाण्डेय ने किया।
धरने को दिलीप तिवारी, राजनरायन सिंह, खुर्शीद अहमद, बृजेश वर्मा, प्रदीप सरोज,आदर्श तिवारी, लक्ष्मण सिंह, पवन तिवारी, रामजीत, मेंराज फातिमा, प्रियंका पांडेय,नीतू सिंह,रजनी पाठक ने सम्बोधित किया।
धरने में रबीन्द्र पाण्डेय,राजेश पाण्डेय, संजय सिंह, पुष्पा,सुमन माथुर,अर्चना चतुर्वेदी, रेखा कुमारी, साधना,संगीतलता मिश्रा, प्रज्ञा पांडेय सुशीला यादव, गीता, प्रीती, आराधना, सुभावती,सुनीता आदि सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।