गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के राज्यपाल की ली शपथ, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के राज्यपाल की ली शपथ गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल बने ,गुरमीत सिंह राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । न्यायाधीश आर एस चौहान ने गुरमीत सिंह को उत्तराखंड के राज्यपाल के पद की शपथ दिलाई।
राज भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल मुख्य सचिव डीजीपी के साथ सेना के कई अधिकारी कई राज्यों से आए अतिथियों ने हिस्सा लिया ।
राज्यपाल गुरमीत सिंह का कहना है कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य का प्रदेश है यहां के प्रदेशवासियों को राजभवन से जिस तरह की अपेक्षा है उस पर खरा उतरने की कोशिश की जाएगी उनका कहना है कि प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं इस दिशा में काम किया जा सकता है ।
प्रदेश सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है आने वाले दिनों में सरकार और बेहतर काम करेगी इस तरह की उम्मीद है अपने पहले संबोधन में उन्होंने प्रदेश की जनता को प्रणाम किया है ।
उनका कहना है कि उत्तराखंड केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम है हेमकुंड साहिब के साथ कई धार्मिक स्थल है उत्तराखंड के विकास के लिए जो संभव होगा। उसको किया जाएगा
उनका कहना है कि उत्तराखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है जिसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे
गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली है उत्तराखंड के पहले राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला थे और 8 सितंबर को बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद गुरमीत सिंह को उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिस तरह से उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों में राजभवन स्तर से क्वालिटी आफ एजुकेशन के साथ फूड प्रोसेसिंग और दूसरे क्षेत्रों में बेहतर तरीके से संभावनाओं की तलाश की जाएगी और राजभवन से जिस तरह से प्रदेश की जनता को अपेक्षा है वह राजभवन से भी देखने को मिलेगी।