एन सी आर ई टी की डायरेक्टर ने जीआईसी लंढौरा का किया निरीक्षण।

एन सी आर ई टी की डायरेक्टर ने जीआईसी लंढौरा का किया निरीक्षण।
By सुुशील कुमार झब
लंढौरा। एन सी आर ई टी की डायरेक्टर मधु रावत ने राजकीय अटल उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंढौरा का निरीक्षण किया ।और नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को पुष्प देकर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके अभिभावकों ने उन्हें कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया।
राजकीय इंटर कालेज लंढौरा को अटल उत्कृष्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा मिला है । पूरे नारसन ब्लॉक में एक यही विद्यालय है जिसमे अब हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम भी पढ़ाई होगी । अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है ।बुधवार को एन सी आर ई टी की डायरेक्टर मधु रावत निरीक्षण को विद्यालय पहुंची। उन्होंने अध्यापक, अभिभावक व बच्चों के साथ समस्याएं साझा की। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे को अपना भविष्य बनाना है तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी । और कुछ बनने का जज्बा उस कर अंदर होना चाहिए। अध्यापक भी बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने में अधिक परिश्रम करे। इससे विद्यालय ही नही सभी का सम्मान होगा।इस बीच अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए सीबीएसई की मान्यता दी है । लेकिन प्रवेश में उम्र का बंधन लगा दिया गया है ।जससे आने बच्चे शिक्षा वंचित हो रहे है ।
जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। साथ प्रधानाचार्य ए के दुबे अधिक मेहनत के साथ शिक्षण कार्य करने की बात कही। और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि शिक्षा में सुधार के लिए उन्होंने अनुशासन के साथ ही अध्यपको को भी कुछ निर्देश दिए है ।जिससे इस विद्यालय का जनपद में नाम ऊंचा हो सके।इस मौके पी टी आई अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, शमीम अहमद, इरफान, नवाब अली,सहिपाल, प्रोफेसर कुलदीप सिंह सैनी, रणपाल सिंह, अमानतुल्ला खान, चरणसिंह, आदि मौजूद रहे।