उर्मिला बिष्ट को कांग्रेस पार्टी ने रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के चुनाव की दी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह।

उर्मिला बिष्ट को कांग्रेस पार्टी ने रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के चुनाव की दी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह।
By सोहन सिंह चमोली
देवाल की पूर्व ब्लाक प्रमुख कांग्रेस प्रदेश सचिव उर्मिला बिष्ट को बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग जनपद में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौपे जाने पर पिंडर घाटी के कांग्रेस नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी के इस कदम से पार्टी दोनों जिलों में तों मजबूत होगी ही।
साथ ही चमोली जिले को भी इसका लाभ मिलेगा। विगत दिनों कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रबंधन के लिए वरिष्ठ पार्टी नेताओं को जिम्मेदार सौपी थी। इसके तहत पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट को रूद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जिले का चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौपी गई हैं।
जिस पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उर्मिला बिष्ट को बधाई देते हुए पार्टी हाईकमान का आभार जताया हैं।देवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा, पुष्पा नेगी, आशा धपोला , कलम गड़िया, गोविंद सिंह पांगती, गीता मिश्रा, कंचन बिष्ट, खड़क सिंह बिष्ट, कलम दानू, देवी जोशी, प्रदीप बुटोला, कुंदन राम, राकेश मिश्रा, प्रदीप दानू, मोहन राम, हीरा सिंह, खिलाफ सिंह दानू, गौरव खत्री आदि ने बधाई देते हुए कहा कि इससे दोनों जिलों के साथ ही चमोली में भी पार्टी मजबूत होगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है और कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है 18 सितंबर को धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है परिवर्तन यात्रा का यह दूसरा चरण होगा ।
आपको बता दें कि 3 सितंबर को कांग्रेस पार्टी ने उधर से नगर की खटीमा सीट से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी जिस तरह से कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बना रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सामने चुनौतियां भी कम नहीं है ।क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 70 में से केवल 11 सीटें हासिल हुई थी ऐसे में खोए हुए जनाधार को 2022 में वापस लाना किसी चुनौती से कम नहीं है।