पैरावेट, पशुमित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मानदेय वृद्धि के लिए सौंपा ज्ञापन

पैरावेट, पशुमित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मानदेय वृद्धि के लिए सौंपा ज्ञापन
गोंडा, यूपी
पैरावेट, पशुमित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में प्रमुख सचिव पशुधन उत्तर प्रदेश को सम्बोधित तीन सूत्री मांग पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोंडा को सौंपा गया है।
उनका कहना है कि पशुमित्र पशु पालन विभाग के दिशा निर्देश में पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशुबधियकरण, प्राथमिक उपचार के साथ समय समय पर पशुगणना, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य सम्पादित किया जाता है।
पशुमित्रों की आय पूर्णरूप से पशुपालकों पर आश्रित रहती है सरकार द्वारा जो अल्प प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है वो बहुत ही कम है जिससे जीवन यापन बहुत कठिन है ।
जिसके निराकरण में मांगे निम्नवत हैं, पशुमित्रों को नियमित रूप से दस हजार रूपये मानदेय, स्वास्थ्य बीमा एवं विभागीय नियुक्ति के साथ अन्य मांगों का उल्लेख किया गया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार पाण्डेय, दीना नाथ, रत्नेश कुमार, सत्यराम वर्मा, विनोद पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों पैरावेट/पशुमित्र उपस्थित रहे।