यमकेश्वर विधानसभा से रुचि कैंथुरा ने पेश की दावेदारी शिद्दत से लड़ेगी चुनाव

यमकेश्वर विधानसभा से रुचि कैंथुरा ने पेश की दावेदारी शिद्दत से लड़ेगी चुनाव
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जहां अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं वहीं अब विधानसभाओं में दावेदार भी नजर आ रहे हैं।
पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से रूचि कैंथुरा ने दावेदारी पेश की है। उनका कहना है कि भाजपा विधायक रितु खंडूरी ने पिछले 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है ।
समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है क्षेत्र में आवागमन के लिए बसों का संचालन नहीं हो पाता हैं ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लेकर और कोटद्वार के साथ अन्य बाजारों के लिए आवागमन की व्यवस्था ना के बराबर है।
ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उनका कहना है कि क्षेत्र में एंबुलेंस की भी स्थिति बहुत दयनीय है एंबुलेंस समय पर नहीं मिल पाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली है। ऐसे में क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत है
ब्लाक प्रमुख के तौर पर गंभीरता से काम कर रही रुचि का कहना है कि पानी एक बहुत बड़ी समस्या है कई इलाकों में जहां पेयजल व्यवस्था सही नहीं है वही किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है ।
उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की वह एक सिपाही है पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी। उसका गंभीरता के साथ निर्वहन किया जाएगा । मगर उनका कहना है कि जिस तरह से यमकेश्वर ब्लॉक में उन्होंने काम किया है उसके मद्देनजर अगर पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी देती है तो उसका भी निर्वहन पूरी तरह से किया जाएगा । क्षेत्र की जनता का सहयोग मिलेगा उन्होंने पूरा भरोसा जताया है। आपको बता दें कि रुचि पोस्ट ग्रेजुएट हैं यमकेश्वर की रहने वाली हैं उनका कहना है कि उन्होंने क्षेत्र को अच्छी तरह से समझा है और यहां की समस्याओं को भी वे अच्छी तरह से जानती हैं ।