इंडिया प्यामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर की हुई बैठक कई मसलों पर हुई चर्चा

इंडिया प्यामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर की हुई बैठक कई मसलों पर हुई चर्चा
जफर अहमद गाजीपुर
गाजीपुर। ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के तत्वावधान में ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फ़ोरम पूर्वी यूपी की त्रैमासिक बैठक मदरसा दीनिया ज़ेरकिला,शहर ग़ाज़ीपुर में आयोजित की गई। जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की यूनिटों व ग़ाज़ीपुर जनपद के स्थानीय यूनिटों ने अपनी कारगुज़ारी पेश की और आगे के मंसूबों पर अपनी बात रखी।
सर्वप्रथम मौलाना सऊदुल हसन नदवी ने अखिल भारतीय मानवता संदेश अभियान के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश डाला और उभारा कि प्यामे इंसानियत का काम इस वक़्त का सबसे ज़रूरी काम है, हर कोई इसकी अहमियत को समझे और इसके कामों को आगे बढ़ाए।
उसके बाद ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फ़ोरम बलिया यूनिट के सरपरस्त मौलाना खुर्शीद जमाल नदवी,बनारस यूनिट के मौलाना जमील नदवी,कुशीनगर की मौलाना यासिर नदवी और गोरखपुर यूनिट व अन्य पड़ोसी ज़िलों की कारगुज़ारी मुफ्ती मोतिउरहमान नदवी ने पेश की
।इसके अतिरिक्त बारा यूनिट की कारगुज़ारी सरवत महमूद खान,मुहम्मदाबाद यूनिट की ज़िया मुहम्मद खान,ग़ाज़ीपुर शहर यूनिट की कारगुज़ारी मौलाना खलीलुर्रहमान यासिर नदवी,दिलदारनगर यूनिट की मौलाना अब्दुल हसीब खान और कासिमाबाद-बहादुरगंज यूनिट की कारगुज़ारी हमज़ा अब्बासी ने पेश की।
कार्यक्रम के अंत में ग़ाज़ीपुर यूनिट के सरपरस्त मौलाना अज़ीज़ुल हसन सिद्दीकी ने पयामे इंसानियत फोरम के साथियों को संबोधित किया,जिसमें मौलाना ने कहा हम लोगों से मिले-जुलें,उनके दुःख-दर्द को समझें तो आज देश के जो हालात हैं,वो बदल सकते हैं,आखिर हम सब इंसान हैं और इंसान ही इंसान के काम आता है,देश में आज भी एक बहुत बड़ी तादाद मानवता प्रेमियों की है जो देश में अमन और भाईचारे के साथ रहती आयी हैं और उसी के साथ रहना भी चाहती है,बस हम थोड़ी सी मेहनत कर लें तो देश में हर तरफ़ भाईचारा क़ायम हो जाय।
नजमुस्साकिब अब्बासी ने मीडिया को बताया कि मुरादाबाद में कुछ माह पूर्व ये तय हूआ था कि ज़ोन वाइज ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम का हर तीन माह में एक मश्वरा रखा जाय,अतःउसी पर अमल करते हुए पूर्वी ज़ोन का प्रथम मश्वरा रखने का सौभाग्य ग़ाज़ीपुर ज़िला यूनिट को मिला,हम आशा करते हैं कि ये मीटिंग आगे के कामों में सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर समीर अहमद,नसीम अब्बासी,आबिद हुसैन,क़मर अली,शुजाउद्दीन अंसारी,मौलाना यासिर नदवी,अब्दुल हसीब,अरमान अली,फरीद आलम,मौलाना आफ़ताब नदवी,असजद सिद्दीकी,अयाज़ अहमद,मौलाना मुख़्तार आज़मी,मौलाना कलामुद्दीन नदवी,समीउल्लाह खां,रईस आलम,मुश्ताक़ अंसारी,मौलाना गयासुद्दीन क़ासमी,इश्तियाक खां,तलत महमूद,मौलाना मुहम्मद अकबर आदि शहर के गणमान्य लोगों समेत मदरसा दीनिया के टीचर्स और स्टूडेंट्स उपस्थित थे।