अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत की होगी सीबीआई जांच, CMयोगी ने जांच की शिफारिश

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत की होगी सीबीआई जांच, CMयोगी ने जांच की शिफारिश
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के मामले की सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है ।
राज्य सरकार ने पूरे मामले के की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति की है। सोमवार को बाघम्बरी अखाड़े के एक कमरे में पंखे से लटकता हुआ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज का शव मिला था ।
एक लंबा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि नरेंद्र गिरी हमेशा दूसरों से पत्र लिखवाते थे आखिर उन्होंने इतना बड़ा सुसाइड नोट कैसे लिखा ।सुसाइड नोट के संदिग्ध होने पर राज्य सरकार ने पूरे मामले सीबीआई जांच कराने का कराने की संस्कृति है ।
आपको बता दें कि अभी राज्य सरकार ने एसआईटी से जांच करा रही थी 18 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही थी मगर अब सीबीआई से मामले की जांच कराई जाएगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मामले की पल-पल की जानकारी अधिकारियों से ले रहे हैं।
भारत सरकार मामले की जानकारी ले रही है इस मामले में अभी तक 1 दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है आनंद गिरि के साथ कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं जिसके मद्देनजर सरकार ने सीबीआई जांच कराने का फैसला किया है।
बड़ा सवाल है की जिस तरह का सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसको लेकर सपा बसपा कांग्रेस जैसे दलों ने भी राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की थी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जांच की बात कही है जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की मौत का राज क्या है मौत की राज की गुत्थी सीबीआई जांच के बाद ही सुलझ सकती हैं ?