ISBTका CM पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा हड़कंप, 7 दिन का दिया Ultimatum

ISBTका CM पुष्कर सिंह धामी ने किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा हड़कंप, 7 दिन का दिया Ultimatum
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की पूरी व्यवस्था की जाय। यह सुनिश्चित हो कि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। शौचालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईएसबीटी पर यात्रियों की सुविधाओं को तत्काल बढ़ाया जाए जिस तरह से चार धाम यात्रा चल रही है ऐसे में लगातार आवागमन भी बढ़ रहा है।
परिवहन निगम की बसें कई राज्यों को संचालित हो रही है उत्तर प्रदेश, राजस्थान एचपी पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर जैसे शहरों के लिए लगातार बसों का संचालन हो रहा हैं।
मगर जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औचक निरीक्षण किया इससे अधिकारियों में हड़कंप मचा है। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि 7 दिन में जन सुविधाओं को बढ़ाया जाए खासतौर से यात्रियों को बैठने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और टॉयलेट की साफ-सफाई पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खास इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम 1200 बसों का संचालन करता है। हजारों की तादात में कई राज्यों के पर्यटक यात्री आते हैं ऐसे में आईएसबीटी शहर के एक आईना के तौर पर है जिसको लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई है और आईएसबीटी के दिन बदलने वाले हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो, काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।