सचिवालय में फिजियोथेरेपी कैंप का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम को किया पुरस्कृत

सचिवालय में फिजियोथेरेपी कैंप का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीम को किया पुरस्कृत
By रोमा
सचिवालय के पूर्व महासचिव राकेश जोशी के अथक प्रयासों और समीक्षा अधिकारी संघ के सहयोग से दो दिवसीय कैम्प की शुरुआत हुई हैं
सचिवालय परिसर के एपीजे अब्दुल कलाम भवन के हॉल में विगनिग इंडिया चैरिटेबल संस्था के माध्यम कोरिया की आधुनिक मशीनों के द्वारा फीजयोथैरेपी कैप आयोजित किया।कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए कार्मिको को फिजियोथेरेपी हेतु स्लॉट आवंटित किए गए .।
जिससे सुचारू रूप से लगभग 195 कर्मीयां ने लाभ लिया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बुके देकर समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिवालय और संघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी ने गर्म जोशी से स्वागत किया गया
मुख्यमंत्री ने समीक्षा अधिकारी संघ, के अध्यक्ष जितमणि पैन्यूली सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी, विजन इंडिया फिजियो थेरेपी सेंटर संस्था के संचालक वीर सिंह राजपूत, प्रदीप कुमार ,गौरव शर्मा ,रजनीश नयन, प्रीति ठाकुर अपर्णा ठाकुर ,निकिता ,सपना एवं प्रिया को इस कार्य हेतु सराहना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर कर्मियों की सराहना की उनका कहना है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ऐसे में अपने सेहत को लेकर सजग रहने की जरूरत है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उपस्थित कर्मचारी अधिकारी और डॉक्टर्स की टीम की सराहना की।
संस्था के सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री ने समानित किया गया सचिवालय की कार्यप्रणली श्रमसाध्य है ज्यादातर कार्मिक कंप्यूटर/डेस्क पर काम करने व बदलती जीवनशैली के कारण सर्वाइकल सपीडिलेसिस एव स्लिप डिस्क से ग्रसित है, इस तरह के स्वाथ्य कैम्प से सचिवालयकर्मी लाभान्वित होगे।
गौरतलब है कि सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी एवं उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली का कहना है कि आज आधुनिक जीवन शैली में अपने लिए बहुत कम वक्त मिल पाता है । ऐसे में लोग बीमारियों का शिकार हो जाते हैं जिसके मद्देनजर सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने एक जागरूकता अभियान चलाने की कोशिश की है । जिससे सभी कर्मी स्वस्थ रहें
सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी का कहना है कि लोगों को अपने जीवन आधुनिक जीवन शैली में पारंपरिक पद्धति को भी अपना कर चलना होगा जिसस बीमारियों से ग्रसित ना हो।