युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
By सुशील कुमार झा
लंढौरा। सन्दिग्ध परिस्थितियों में जैनपुर झँझेडी में पेड़ से लटके मिले युवक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। और हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तीन युवकों को नामजद भी किया है।
गांव के दर्जनों लोग चौकी पर पहुंचे। और पुलिस को नामजद युवकों से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को घोसीपुरा के दो दर्जन से अधिक लोग कोतवाली मंगलोर पहुंचे पुलिस को तहरीर दी । मृतक के भाई रहीस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई सोराब की रिश्ते की बात भगवानपुर चंदनपुर में हो गयी थी। तभी से वँहा का एक युवक मेरे भाई को शादी न करने की धमकी दे रहा था।
इससे 20 दिन पहले भी मेरे भाई के साथ लंढौरा बस अड्डे पर मारपीट की गई थी। तभी से मेरे भाई को जान मारने की धमकी दी जा रही थी । उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में तीन युवकों को नामजद भी किया है। बाद में ये लोग लंढौरा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार से मिले । और उन्हें पूर्व में हुई फोन की रिकॉर्डिंग सुनवाई।
। साथ ही उन्हें घटना से सम्बंधित जानकारी भी दी । गांव से पहुंचे इदरीश, फुरकान , बालू, अफजाल, हुसैन अली, त्तासीन, अरशद, इंतजार, सलमान, छोटा, जमशेद, यूनुस,नसीम,इसरार, ने बताया कि शोराब की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से तहरीर मिल गयी है ।
अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मामले की जांच की जा रही है।