डायट डीएलएड ने धरना समाप्त की घोषणा, जल्द हो सकती है नियुक्ति

डायट डीएलएड ने धरना समाप्त की घोषणा
ब्यूरो रिपोर्ट
6 अगस्त से प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे डायट डीएलएड ने बिना नियुक्ति पत्र के ही अपने धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का ऐलान किया है ।
उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए ।
मगर 51 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन बिना नियुक्ति पत्र के ही समाप्त हो गया। धरना प्रदर्शन कर रहे डायट डीएलएड ने विपक्ष के नेताओं का भी आभार जताया है उप नेता प्रतिपक्ष करन महारा जसपुर के विधायक आदेश चौहान के साथ कई अन्य विपक्षी नेताओं का उन्होंने आभार जताया है कि समय-समय पर उनका सहयोग मिलता रहा ।
डायट डीएलएड के प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नु सरोज का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी शिद्दत के साथ उनकी मांगों पर विचार मंथन किया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का धन्यवाद है जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने का फैसला किया।
सब का भरपूर सहयोग मिला है मगर उनका कहना है कि अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है जिस पर संशय बरकरार है जिसके लिए डायट डीएलएड ने जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है जो पिछले नवंबर से डाटा एंट्री का काम अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं जिसकी वजह से लेटलतीफी हो रही है।
डायट डीएलएड के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया कर्मियों का भी आभार जताया उन्होंने कहा कि प्रमुखता के साथ 51 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को मीडिया ने भरपूर सहयोग किया और समय-समय पर उनके आंदोलन को सरकार के सामने रखने का काम किया है धरना प्रदर्शन करने वालों में गौरव रावत, मुकेश चौहान, दीपक बिष्ट, अनूप सिंह ,पंकज डंगवाल ,अरविंद नेगी, दीपक रावत, बृजमोहन ,अजय कुमार, अमित शर्मा ,निशांत चौहान, योगेश राणा, दीपिका कैंतूरा ,तृप्ति जोशी, मनोज राणा उपेंद्र, धर्मेंद्र ,नवीन रविंद्र ,मदन, राकेश व अन्य बेरोजगार मौजूद रहे। फिलहाल बड़ा सवाल यही है कि डायट जिले को नियुक्ति पत्र कब मिलेगा ?