आम आदमी पार्टी ने किया जन जागरण रैली का आयोजन 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने कसी

आम आदमी पार्टी ने किया जन जागरण रैली का आयोजन
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने कसी कमर
सुशील कुमार झा संवाददाता खानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
विधानसभा खानपुर में वरिष्ठ युवा नेता श्याम त्यागी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के द्वारा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में रुड़की जॉन प्रभारी अमित मिश्रा भी पहुंचे। रैली के पश्चात एक जनसभा का आयोजन भी किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली का उत्पादन होता है। उत्तराखंड वासियों को ही बिजली महंगी मिलती है। बिजली, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई के मुद्दों के साथ हम प्रदेश में चुनावी मैदान में है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता तब तक 5 हज़ार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
वहीं पर उपस्थित नेता आम आदमी पार्टी श्याम त्यागी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीति से प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है। आम आदमी पार्टी की विचारधारा से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जुड़ रहे हैं।
निश्चित रूप से आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाह रही है। बड़ी संख्या में आदमी आम आदमी पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है साथ ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी ने उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के मुद्दों को लेकर 2022 के चुनाव मैदान में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस पार्टी को सीधी टक्कर देगी।