कांग्रेस ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला,

केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है । जिसका जीता जागता सबूत लखीमपुर खीरी की घटना है । जंहा किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए उन पर गाड़िया चढ़ा दी गयी ।जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है । यदि दोषियों को सजा नही मिली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
लंढौरा पुरानी पुलिस चौकी पर कांग्रेस कार्यकर्ता वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में इकठ्ठा हुए । भाजपा सरकार का पुतला दहन किया । इस मौके पर हरीश रावत पुत्र वीरेंद्र रावत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है निहथे किसानों पर गाड़ी चढवाकर भाजपा किसानों की आवाज को दबाना चाहती है ।
लोकतंत्र का गला घोटना चाहती है । हमे संविधान ने अधिकार दिया है कि हम गलत का विरोध करे। आज भाजपा सरकार चाहती है कि उसकी मनमानी चले । यही वजह है कि आज देश मेरी किसान मजदूर सभी परेशान है ।
मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है । जनता सरकार के खिलाफ विरोधा जताती है तो लखीमपुर जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । लेकिन कांग्रेस किसानों की आवाज को दबाने नही देगी । हम सभी गरीब मजदूर व किसा न किसी आवाज को उठाते रहेंगे। उन्होंने मांग की कि केंद्रीय राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए । साथ जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की जाए।
प्रदर्शन करने वालो में किरनपाल बाल्मीकि, इस्तेखार गौर,राजेन्द्र भवर, मुस्तकीम, मुर्सलीन, चंद्रपाल चौहान, सुकर्म चौधरी, गौरव त्यागी , पंकज बिष्ट, धूम सिंह सैनी, दिलशाद आदि मौजूद रहे।