तंबाकू मुक्त स्वस्थ बच्चे’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन

तंबाकू मुक्त स्वस्थ बच्चे’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन
सुशील कुमार झा
लंढौरा। गांधी स्मृति सप्ताह के अंतर्गत चमन लाल महाविद्यालय की तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध समिति ने बालाजी सेवा संस्थान के सहयोग से ‘तंबाकू मुक्त स्वस्थ बच्चे’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।
वेबिनार की मुख्य वक्ता संस्थान की प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ ममता थापा ने तंबाकू निषेध के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए विभिन्न कानूनों की जानकारी श्रोताओं को दी। उन्होंने कोटपा एक्ट 2003 के बारे में विस्तार बताया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना तथा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को कानूनी अपराध घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू की रोकथाम के लिए आम जनता में जागरूकता पैदा करना जरूरी है जिसमें युवा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
उन्हें खुद को तो तंबाकू के सेवन से दूर रखना ही है साथ ही अपने आसपास तंबाकू के खिलाफ एक जागरूकता भी पैदा करनी है। प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने कहा कि तंबाकू हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है। इसके सेवन से न जाने कितने लोग असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। तंबाकू का दुष्प्रभाव केवल इसे सेवन करने वाले पर ही नहीं बल्कि उसके आसपास मौजूद लोगों पर भी पड़ता है
जिससे छोटे-छोटे बच्चों में अनेकों रोग पैदा हो जाते हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम तंबाकू से बचाव के लिए समाज में जागरूकता फैलाएं और समाज को इस बुराई से दूर रखने में अपना सहयोग दें। ऐसा करके हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वेबीनार की संयोजक डॉ श्वेता नेवक्ताओं तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
आशा व्यक्त की कि वेबीनार में उपस्थित सभी लोग तंबाकू निषेध में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। वेबिनार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंच संचालन डॉ संजीव कुमार ने किया। डॉ मीरा चौरसिया, डॉ दीपा अग्रवाल, डॉ विधि त्यागी, डॉ नवीन कुमार, डॉ नवींकुमार, डॉ राजीव वशिष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।