सरस हाट के संचालन पर उठे सवाल आखिर ग्राम पंचायत क्यों नहीं कर रहा है संचालन , जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों रुपए हुए खर्च

सरस हाट के संचालन पर उठे सवाल आखिर ग्राम पंचायत क्यों नहीं कर रहा है संचालन , जीर्णोद्धार के नाम पर लाखों रुपए हुए खर्च
By प्रदीप शुक्ला
बाबागंज, इटियाथोक
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज में वर्ष 2008 में बने सरस हाट का जीर्णोद्धार काफी शोर मचाने के बाद कराया गया था।
सरस हाट में बनी दुकानों की रंगाई पुताई कराये जाने के साथ इंटरलॉकिंग चबूतरों का नवनिर्माण कराये जाने में लाखो का खर्च होने के बाद भी सरस् बाजार अभी नही खुल सका। जिसके चलते सरस हाट दुर्दशा की स्थिति में है।
बताते चलें कि समाज सेवा व अधिवक्ता हाईकोर्ट गणेश नाथ मिश्रा द्वारा जन कल्याणकारी मुद्दे को जिले के उच्चाधिकारियों अधिकारियों तक पहुंचाया गया था काफी प्रयासों के बाद 15 जनवरी 2021 को उपायुक्त स्वतः रोजगार ने पत्र जारी कर इटियाथोक अथवा मुज़ेहना के खण्ड विकास अधिकारियों को जीर्णोद्धार कराने के बाद अविलम्ब संचालन कराने का आदेश दिया था ।
जिसके अनुपालन में लाखों खर्च कर धन की बर्बादी को की गयी किन्तु सञ्चालन की व्यवस्था तय नही हो पाई जिसके चलते सरस हट में फिर से बड़ी बड़ी घास उगने के साथ इंटरलाकिंग, चबूतरा इत्यादि पुनः ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गया है।
इस सम्बन्ध में इटियाथोक खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल का कहना है कि जीर्णोद्धार कराने के बाद श्री नगर ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दिया गया था तथा संचालन कराये जाने की जिम्मेदारी दी गयी थी, उन्होंने कहा की मेरे स्तर के कार्य कराये जा चुके है।
बड़ा सवाल यह है कि अगर ग्राम पंचायत को सरस हाट संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो आखिर संचालन क्यों नहीं हो रहा हैं ?