पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक आज कई अहम प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक आज कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है 12:00 बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। जिसमें सभी कैबिनेट के मंत्री हिस्सा लेंगे फिलहाल आपको बता दें कि आज की कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।
आज की कैबिनेट की बैठक में समाज कल्याण परिवहन विभाग से जुड़े मसले पर कोई प्रस्ताव नहीं आएगा ।फिलहाल आज की कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य ,शिक्षा, पुलिस, कृषि, राजस्व, पर्यटन और शहरी विकास विभाग के कई प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
हाल के दिनों में सरकार ने कई घोषणाएं की हैं जिस पर आज मुहर लगेगी महिला बाल विकास विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव पर आज मुहर लगेगी।
सूत्रों का कहना है कि आज की कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग में चल रही भर्ती को लेकर सरकार प्रस्ताव ला सकती है जिसमें डॉ एएनएम नर्सिंग भर्ती बताई जा रही है । आज की कैबिनेट की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि सरकार औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है।
जिसके जरिए युवाओं को ₹50000 के लोन पर ₹20000 की सब्सिडी दी जाएगी । स्वरोजगार के क्षेत्र में पहले चरण में सरकार तकरीबन 50,000 युवाओं को लोन देने का प्लान तैयार किया है ।
औद्योगिक विकास विभाग पहले ही इस योजना को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर चुका है शिक्षा विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग में चल रही भर्ती को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है। जिसके जरिए भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार सबसे ज्यादा फोकस रोजगार और स्वरोजगार पर करने जा रही है जिसके तहत युवाओं को रोजगार मिल सकता है सरकार ने संकेत किया है महिला किसान और युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कई योजनाओं पर विचार मंथन कर रही है फिलहाल आज की कैबिनेट की बैठक में देखना होगा किन-किन प्रस्ताव पर सरकार मोहर लगा दी है ?