यूपी में चुनाव का चढ़ा पारा ,युवा सपा नेता राहुल शुक्ला ने जनसंपर्क किया तेज

यूपी में चुनाव का चढ़ा पारा ,युवा सपा नेता राहुल शुक्ला ने जनसंपर्क किया तेज
मेहनवन : गोंडा
2022 के विधानसभा चुनाव की यूपी में सरगर्मियां तेज हो गई हैं भाजपा, सपा ,बसपा, कांग्रेस के साथ अन्य क्षेत्रीय दलों के टिकट के दावेदार अब जनसंपर्क कर रहे हैं। छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला के बेटे राहुल शुक्ला भी जनसंपर्क अभियान में शामिल है और सपा में अपनी टिकट की दावेदारी को मजबूत करने में लगे हैं।
समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला के बेटे राहुल शुक्ला विधान सभा चुनाव में मेहनवन की सीट से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के तकरीबन सभी पूजा स्थलों का भ्रमण कर जन सम्पर्क किया । माँ दुर्गा से समाने मत्था टेक कर आशीर्वाद माँगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा जिनको प्रचार करना है वो करें इस बात दे उन्हें कोई दिक्कत नही है। मेहनवन की सीट उनको टिकट मिलना तय है। उन्हें अपने पिता स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला की स्मृति की याद दिलाते हुए उपस्थित जन समूह से कहा कि मेरे पिता ने मेहनवन की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।
जनता का आशीर्वाद मिला तो अपने पिता की तरह पुरी तन्मयता से जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए काम करूँगा, उन्होंने ग्राम सभा डेबरी कलां, ढुढाव, बनकटी, तिनोहना, सांगीपुर, दुर्जनपुर माफ़ी, पिपरा लालच, पण्डित पुरवा, तिवारी पुरवा, शीरपुरवा में माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई जहां लोगों ने उनका स्वागत तथा अभिनन्द करते हुए समर्थन स्वरुप आशीर्वाद दिया है।
उनके साथ सत्य नारायण, अखिलेश वर्मा, मौर्या टेलर, विकास तिवारी, फौजदार तिवारी, राम कृपाल तिवारी, अवधेश तिवारी, मनोज मास्टर, उमंग मिश्रा, सुरेश तिवारी, राम बहोर, गुड़फु ओझा, महंगी नेता, मुरली, राजेन्द्र, पप्पू नेता सहित दर्जनों लोग साथ रहे।