क्षेत्राधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों के संघ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

क्षेत्राधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों के संघ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धानेपुर, गोंडा
थाना परिसर में आज क्षेत्राधिकारी मनकापुर की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समितियों संग एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को कोविड-19 का पालन करते हुए दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जरूरी जानकारी दी।
आपको बता दें कि धानेपुर थानाक्षेत्र में कुल 87 दुर्गा पंडालों की स्थापना की गई है।जिसमें शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय के नेतृत्व में समस्त उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी क्षेत्र भ्रमण कर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार ने उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को बताया कि विसर्जन के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा।साथ ही कोविड नियमावली के तहत शासन के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।
इस अवसर पर काशी प्रसाद कसौधन, दुर्गेश नारायण मिश्रा, सूर्य कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार मिश्रा, महेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार कौशल, सोनू तिवारी, पदुम पांडेय सहित काफी संख्या में दुर्गा पूजा सयों के अध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित रहे.।