मौसम के मिजाज के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी , यात्रा पर है नजर

मौसम के मिजाज के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी , यात्रा पर है नजर
ब्यूरो रिपोर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है प्रदेश के मौसम के मिजाज के मध्य नजर मौसम विभाग ने उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, टिहरी ,पिथौरागढ़, चंपावत ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, नैनीताल ,हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के मिजाज के मद्देनजर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है ओलावृष्टि हो सकती है ।
प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा में जा रहे यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की है । बद्रीनाथ ,केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, धाम में दर्शन के लिए जा रहे देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी की है ।
जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को यात्रा यात्रा करने से बचना चाहिए जिससे किसी तरह का उन्हें कोई खतरा ना हो क्योंकि भारी बारिश होने की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो जाती है जिसकी वजह से आवागमन बाधित होता है जहां इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं स्थानीय लोगों को भी दिक्कतें होती है।
आज 5:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे बैठक: आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत
आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि आज 5:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे जिसको लेकर चर्चा की जाएगी।। कई जिलों में भारी बारिश होती है तो उसे कैसे निपटा जा सकता है आगे सरकार क्या कदम उठा सकती है क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।