उत्तराखंड में हुई बर्फबारी, बारिश का सिलसिला जारी, आपदा प्रबंधन अलर्ट

उत्तराखंड में हुई बर्फबारी, बारिश का सिलसिला जारी, आपदा प्रबंधन अलर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भारी बारिश का पूर्वानुमान है जबकि प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य और मध्यम बारिश बताई जा रही है ।
राजधानी देहरादून के साथ टिहरी, हरिद्वार ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जैसे जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है राजधानी देहरादून में देर रात से बारिश का सिलसिला चल रहा है । मौसम विभाग का मानना है कि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ ,चंपावत ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा, नैनीताल जैसे जिलों में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है ।
जिसके मद्देनजर सरकार ने अलर्ट जारी किया हुआ है देश के सभी स्कूल और कॉलजों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है ऐसे में सरकार ने चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए हैं।
चमोली में बद्रीनाथ धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ ,गोपेश्वर, पीपलकोटी के साथ करणप्रयाग और दूसरे स्थानों पर रहने के निर्देश दिए हैं। चमोली के डीएम और एसपी ने आपदा प्रबंधन टीम के साथ मीटिंग की है ।
पिथौरागढ़ और चंपावत पुलिस प्रशासन को भी सतर्क कर दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम अधिकारियों के साथ मीटिंग की आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
एसडीआरएफ पुलिस प्रशासन आइटीबीपी और एनडीआरएफ के जवानों के साथ तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं । चमोली जिले के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है।
जिस तरह से पिछले 2 दिनों से प्रदेश में बारिश का सिलसिला चल रहा है ऐसे में तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का असर देखने को मिल रहा लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।