साहित्य समाज का आईना होता है- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

साहित्य समाज का आईना होता है- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत
ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा, सहकारिता स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग) , विशिष्ट अतिथि खजान दास ,(विधायक राजपुर क्षेत्र) एवं सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020विषयक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। प्रदर्शनी में 75 चित्र प्रदर्शित किए गए। डॉ धन सिंह रावत ने आज़ादी के आंदोलन में उत्तराखंड की भूमिका पर बोलते हुए उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग में गुमनाम शहीदों की गाथाएं पंहुचे इसलिए ऐसी कला प्रदर्शनी आवश्यक हैं , डॉ रावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उत्तराखंड में क्रियान्वयन के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
कहते हैं साहित्य समाज का आईना होता है और समय कालीन चित्रकला उसके प्रतिनिधि के तौर पर काम करती है । साहित्य के बिना समाज की कल्पना करना भी मुश्किल है । ऐसे में साहित्य को समृद्धशाली बनाने के लिए जरूरी है जब भाषा मजबूत होती है तो साहित्य मजबूत हो जाता है ऐसे में कला साहित्य का जो संगम है जो चित्रकारी के जरिए देखा जा सकता है
स्नेहिल की अध्यक्षा डॉ ममता सिंह ने बताया कि यात्रा का तृतीय चरण जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया जा रहा है और यात्रा अन्य राज्यों में भी जायेगी। आयोजन में डॉ पुनीत सैनी, डॉ चेतना पोखरियाल, डॉ शालिनी उनियाल, डॉ रीता तिवारी, डॉ अलका मोहन शर्मा, डॉ तूलिका चंद्रा का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें किशोर वर्ग में विदुषी श्रीवास्तव प्रथम,काशिवका पंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
युवा वर्ग में पुनेन्द्र सिंह ने प्रथम, प्रतिष्ठा भंडारी ने द्वितीय, राधिका,ईशा सैनी, सचिन प्रधान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलाकार वर्ग में साक्षी राजपाल ने प्रथम, मोइन खान ने द्वितीय,रहमत, खुशबू, बिस्मार्क ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ शशि झा, डॉ रेखा खरे, डॉ एम एन झा, मंजुला सिंह, डॉ सरिता कुमार, डॉ रेनू सक्सेना, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ गीता बलोदी, डा हरिओम शंकर, संतोष साहनी एवं शिक्षाविद और कलाकार उपस्थित रहे।