भारी बारिश से उत्तराखंड में अब तक 4 की मौत 1 लापता, बारिश जारी

भारी बारिश से उत्तराखंड में अब तक 4 की मौत 1 लापता
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला चल रहा है । अब तक प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो चुकी है । जब तक एक मासूम बच्चा लापता बताया जा रहा है ।पौड़ी में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि चंपावत में छत गिरने से एक महिला की मौत हुई है और एक मासूम बच्चा लापता बताया जा रहा है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारी भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रुद्रप्रयाग चमोली चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा उत्तरकाशी के डीएम के साथ में उनसे वार्ता कर रहे हैं ।
साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि आपदा कंट्रोल रूम को पूरी मुस्तैदी के साथ संचालित किया जाए और पहली कॉल पर लोगों को मदद पहुंचाई जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मार्गों पर यात्री चार धाम यात्रा के लिए गए हैं उनकी हिफाजत पूरी तरह से किया जाए । उनके खाने और रहने का भी इंतजाम किया जाए फिलहाल मौसम के मिजाज को देखते हुए सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थगित कर रखा है।
आपको बता दें कि गंगोत्री केदारनाथ बदरीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम की चार धाम यात्रा चल रही है । भारी संख्या में यात्री अलग-अलग रूट पर है और सभी सुरक्षित हैं ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुख्ता इंतजाम किया गया है।
फिलहाल जिस तरह से बारिश का सिलसिला चल रहा है ऐसे में पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग चमोली और चंपावत अल्मोड़ा जैसे जिलों के द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आपदा कंट्रोल रूम के जरिए पूरे प्रदेश में नजर रखी जा रही है एनडीआरएफ एसजीआरएफ पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लगातार सरकार अगर कंट्रोल रूम के जरिए नजर रख रही है फिलहाल प्रदेश सरकार ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए हैं । आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है और आगामी 24 घंटे तक इसी तरह से बारिश हो सकती है।