गाधारोना गांव में डेंगू का प्रकोप, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

गाधारोना गांव में डेंगू का प्रकोप
By सुशीला कुमार झा
लंढौरा। गाधारोना गांव के ग्रामीणों ने गांव में फैले संक्रामक रोगों को लेकर गांव में जमकर हंगामा काटा हैं साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की ।
गाधारोना गांव में चारों ओर फैली गंदगी से जन्मी बीमारियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में जगह जगह पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है गंदगी के ढेर लगे हुए है। नालियों में गंदगी पसरी हुई है।
जिससे गांव में अलग अलग तरह की बीमारियों ने जन्म ले लिया है। 19 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है अनेक व्यक्ति अज्ञात बुखार से पीड़ित है एक घर के तीन सदस्यों में पीलीया के लक्षण भी पाए गए है।
इसके अलावा भी कई तरह की बीमारियां फैली हुई है ।स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अनजान बना हुआ है। एक सप्ताह गुजर गया लेकिन अभी किसी प्रकार छिड़काव नही हुआ है और न ही साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है पर्दर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान प्रेम गिरी, मोहित, आजाद राणा, सुरेंद्र, प्रदीप, मोहतसिम, टिंकू, पप्पन, मुबारिक, चरण कश्यप, सचिन, प्रदुम्न शर्मा आदि शामिल थे।