उत्तराखंड में बारिश से अब तक 6 की मौत ,कई जगह मकानों में आया मलबा, कई सड़कें बाधित

उत्तराखंड में बारिश से अब तक 6 की मौत ,कई जगह मकानों में आया मलबा, कई सड़कें बाधित
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से चल रही बारिश की वजह से 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है । पौड़ी में 3 ,चंपावत के अलग-अलग स्थानों में तीन लोगों की मौत हुई है पौड़ी में नेपाली मूल के मजदूरों की झोपड़ी में मलबा आने की वजह से 3 मासूम बच्चे समेत महिला की मौत हुई है जबकि चंपावत में भी मलबा आने की वजह से मां बेटे की मौत हो गई है।
जबकि चंपावत के बनबसा में पेड़ टूटने से 65 साल के बुजुर्ग की मौत हुई कई जगह पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। और घरों में मलबा आया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव राहत की स्वयं कमान संभाले हुए हैं।
लगातार अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि बचाव राहत कार्य किया जाए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हुई है ।
ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली है चमोली के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है और प्रदेश में ठंड शुरू हो गई है ।
जिस तरह का मौसम का मिजाज बना हुआ है ऐसे में पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ के जवानों को सरकार ने अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
सरकार का कहना है कि फर्स्ट कॉल पर मदद पहुंचाई जाए और रिस्पांस के टाइम को कम किया जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इसी तरह से आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों के साथ भी वार्ता करते रहे।
आज राजधानी देहरादून का मौसम साफ है जबकि कुमाऊं के कई इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी है। चार धाम यात्रा में आ रहे यात्रियों को सरकार ने सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए हैं सैलानियों को भी सतर्क कर दिया गया है कई जगह पर सड़कों पर मलबा आने की वजह से आवागमन बाधित रहा फिलहाल मौसम के खुलने का इंतजार किया जा रहा है।