पत्रकार विमलेश तिवारी के दादी का हुआ निधन, शोक संतप्त परिवार के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं

पत्रकार विमलेश तिवारी के दादी का हुआ निधन, शोक संतप्त परिवार के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं
अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाजीपुर। बहादुरगंज कस्बे युवा पत्रकार एवं कासिमाबाद द्वितीय मंडल के मंडल उपाध्यक्ष विमलेश तिवारी की दादी शारदा तिवारी का शनिवार को रात 8 बजे निधन हो गया।
शारदा तिवारी की उम्र 82 साल थी और वह फेफड़े मे संक्रमण से ग्रसित थी जिसकी वजह से निधन हो गया। पिछले दो दिनो से सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण परिजनो उन्हें मऊ स्थित एक निजी हास्पिटल ले गये।
लेकिन पल्स रेट पर नियंत्रण न होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया । शारदा तिवारी के पति बालेश्वर तिवारी का स्वर्गवास 2008 मे हुआ था, जो कि नगर के प्रसिद्ध कॉलेज गांधी मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रवक्ता थे। उनका परिवार पूरे कस्बे में शिक्षित परिवारों में शुमार किया जाता है।
शारदा तिवारी अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गयी है, जिसमें उनके चारों पुत्रों के अलावा एक पुत्री शामिल हैं लोगों को शारदा देवी पत्नी स्व बालेश्वर तिवारी के निधन की खबर हुई सभी लोग उनका अंतिम दर्शन करने उनके पौत्र विमलेश तिवारी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचने लगे। देखते ही देखते उनके द्वार पर लोगो का तातां लग गया। उनका अंतिम संस्कार गाज़ीपुर घाट पर किया गया।