डेंगू प्रभावित गांव का CDO और CMO ने किया दौरा, प्रशासन के कदम पर लोगों ने उठाए सवाल

डेंगू प्रभावित गांव का CDO और CMO ने किया दौरा, प्रशासन के कदम पर लोगों ने उठाए सवाल
By Sushil Kumar Jha
लंढोरा क्षेत्र के गाधारोना गांव में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए सी डी ओ व मुख्य चिकित्साधिकारी ने गांव का जायजा लिया। गंभीर मरीजो को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । साथ ही गांव में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है । टीम घर घर जाकर डेंगू से बचाव के प्रति लोगो जागरूक कर रही है। हल्के लक्षण वाले मरीजो को गांव में दवाइयां दी जा रही है।
गाधारोना गांव में बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार व मुख्य चिकित्साधिकारी सम्भु कुमार झा ने गांव का निरीक्षण किया ।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशाओं को घर घर जाकर लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। गांव मे कीटनाशक दवाईयो का छिड़काव शुरू करा दिया गया है ।
सफाई का काम भी एड़ीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी ने शुरू करा दिया। CDO ने उन्हें निर्देशित किया कि जब स्थिति सामान्य नही हो जाती तब तक गांव में ही बने रहे । मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि गांव में ड़ी पी आर ओ नारसन ब्लॉक की टीम के साथ मौजूद है । जो गांव की स्थिति पर नजर बनाए हुए ।
हल्के लक्षण वाले मरीजो के सेम्पल लिए जा रहे । जिन ग्रामीणों ने सब्जी लगा रख्खी है वह भी उन्हें नष्ट कर दे । इससे मच्छरों के प्रकोप बढ़ता है। गांव में छिड़काव किया जा रहा है । जल्द ही गांव को डेंगू मुक्त करा दिया जाएगा। सीएमओ सम्भु कुमार झा ने बताया कि गांव में सेम्पलिंग का कार्य जारी है।
सोमवार लिए गए 97 सेम्पल की रिपोर्ट अभी नही आई है। आज भी करीब 65 सेम्पल लिए गए है जो जांच के लिए भेजे गए है ।गंभीर मरीजों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है एम्बुलैंस को भी गांव में रखा गया है। बिना जांच के कोई भी बुखार से व्यक्ति दवाइयां न ले इससे मरीज को खतरा बढ़ सकता है।