उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मानवता का बढ़ाया हाथ, चारधाम यात्रा मार्ग पर चलाया मोबाइल एटीएम वैन, यात्रियों की मदद

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मानवता का बढ़ाया हाथ, चारधाम यात्रा मार्ग पर चलाया मोबाइल एटीएम वैन, यात्रियों की मदद
By सोहन सिंह संवाददाता
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने एक बार फिर मानवता का हाथ बढ़ाया है प्रदेश में आई दैवीय आपदा के दौरान उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने चार धाम यात्रा मार्ग पर मोबाइल एटीम वैन चला कर देश प्रदेश से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मदद की है।
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मोबाइल एटीएम से यात्रा मार्गों पर फंसे व रुके यात्रियों को बैंकिं सुविधाओं का लाभ मिला है और वे आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सके ।
पिछले तीन-चार दिनों से हुई लगातार बारिश की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ ,गंगोत्री, यमुनोत्री, धाम में श्रद्धालु जगह जगह सुरक्षित स्थानों पर रुके रहे । वही उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मोबाइल वैन चलाकर श्रद्धालुओं को बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचाया है।
पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एक तरफ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने जहां देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को बैंकिंग से जाएं उपलब्ध कराई है वहीं दूसरी तरफ से स्थानीय लोगों को भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिला है ।
भारी बारिश होने की वजह से लोगों को जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी वही उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मोबाइल एटीएम की वजह से लोगों ने बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाया है । पिछले दो-तीन दिनों से बैंकिंग सुविधाएं सेवाएं भी बाधित रही है। कई स्थानों पर भारी बारिश की वजह से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ा है तो छुट्टी होने की वजह से भी बैंकिंग सेवाएं बंध रही है।
ऐसे में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने जिस तरह से आपदा के दौरान माननीय कदम उठाते हुए मोबाइल एटीएम की सेवा शुरू की इससे ना केवल श्रद्धालु बल्कि स्थानीय लोगों को काफी लाभ पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की इस पहल की सराहना भी की है। श्रद्धालुओं ने भी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पहल का स्वागत किया है और उनकी सराहना की।
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राकेश तेजी, रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार , ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र रतूड़ी, मलेथा श्रीनगर श्रीकोट बद्री धाम से अन्य अधिकारियों ने सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में भरसक कोशिश की है।