लापरवाही बरतने के मामले में चार पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड एसपी ने सीनियर अधिकारियों को लिखा पत्र

लापरवाही बरतने के मामले में चार पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड एसपी ने सीनियर अधिकारियों को लिखा पत्र
By बृजेश पांडे प्रयागराज
यूपी के बस्ती (Basti) जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। योगी के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हालांकि, ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने शख्स को देख लिया और ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिय। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान कर ली गई है।
सीएम की सुरक्षा में लापरवाही के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।।लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। जबकि तीन पुलिसकर्मियों पर कार्ऱवाई के लिए चिट्ठी लिखी गई हैं।. बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जिले के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। अन्य जिले के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए एसपी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि 19 अक्टूबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अटल बिहारी प्रेक्षागृह में कार्यक्रम चल रहा था जब गौर ब्लाक प्रमुख जटाशंकर शुक्ल के सगे भाई के साले जितेंद्र पांडे लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।
इटावा के सीईओ रमेश चंद्र पांडे की नजर उन पर पड़ी और उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल कर पूछताछ किया इस मौके पर 4 पुलिस जवानों लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया गया ।
फिलहाल लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर हिरासत में लिए जितेंद्र पांडे से पुलिस से पूछताछ भी की । मगर इसे सुरक्षा में चूक माना जा रहा है जिसके चलते बस्ती के एसपी ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए दो अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए पत्र लिखा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरतता है मगर जिस तरह से अटल बिहारी प्रेक्षागृह के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती उसके मद्देनजर पुलिस के सीनियर अधिकारियों में बड़ा एक्शन लिया और तत्काल दो एसआई के साथ हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सतर्क रहने का दावा करता है।