CM योगी का मास्टर स्ट्रोक, फैजाबाद जंक्शन Faizabad junction का नाम बदल कर किया अयोध्या कैंट Ayodhya,जरूरी ख़बर Cant

CM योगी का मास्टर स्ट्रोक, फैजाबाद जंक्शन Faizabad junction का नाम बदल कर किया अयोध्या कैंट Ayodhya,जरूरी ख़बर Cant
By पंकज पांडे अयोध्या/ डॉ प्रियंका पांडे अंबेडकर नगर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और मास्टर स्ट्रोक चला है फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाते हुए फैजाबाद रेलवे स्टेशन के नाम को बदल दिया है । आपको बता दें कि 6 नवंबर 2018 को फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था । इसको लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी मगर स्थानीय लोगों ने इसकी काफी सराहना भी की थी।
फैजाबाद की प्रशासनिक इकाई को भी हस्तांतरित कर दिया गया फैजाबाद रेलवे स्टेशन अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा। अयोध्या में 15 किलोमीटर में 4 रेलवे स्टेशन हैं फैजाबाद जंक्शन यानी अयोध्या कैंट ,आचार्य नरेंद्र देव अयोध्या जंक्शन, दर्शन नगर ये रेलवे स्टेशन है जो राम मंदिर के क्षेत्र में आएंगे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अयोध्या के विकास को लेकर कदम उठा रहे हैं ।
अयोध्या फैजाबाद का इतिहास history of Ayodhya and Faizabad
देव महर्षि बाल्मीकि ने अपने सिरी स्थायीकरण रामायण में अयोध्या का प्रमाणिक वर्णन किया है जो श्वेता काल से संबंधित है त्रेता काल में भगवान श्री राम ने इक्ष्वाकु वंश में जन्म लिया था जिसके प्रमाण अयोध्या में आज भी मौजूद है।
फैजाबाद का इतिहास भी काफी महत्वपूर्ण है फैजाबाद में डोगरा रेजीमेंट है फैजाबाद मंडल है और फैजाबाद जिले का शहर अयोध्या है भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। फैजाबाद जिला जो अब अयोध्या जिला हो चुका है भगवान श्री राम की जन्म व कर्म स्थली है ।
आपको बता दें कि रामायण काल में स्थानों का जिक्र किया गया है जिसके निशान आज भी अयोध्या में देखने को मिल जाएंगे। अयोध्या एक समतल भूमि का शहर है मगर इस शहर में मणि पर्वत भी हैं । ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान श्री राम का विवाह राजा जनक की पुत्री सीता के साथ हुआ तो बहुत बेशकीमती उपहार मिले थे। जिसको उनके दरबार में रखा गया था जो संपत्तियां आज मणि पर्वत के नाम से जानी जाती हैं। उपहार इतनी अधिक थे। कि उन्होंने एक पर्वत का रूप ले लिया जिसे मणि पर्वत कहा जाता है ।
जब भी श्रद्धालु भगवान श्रीराम का मंदिर देखने आते हैं तो मणि पर्वत भी जाते हैं क्योंकि समतल में पर्वत का होना किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं ।अयोध्या धाम से 15 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर रोड पर भारत कुंड है जहां भगवान श्री राम के भाई भरत ने 14 साल तक खड़ाऊ रखकर राज दरबार का धर्म निभाया था।। पतित पावनी सरयू नदी जो मानव कल्याण की जननी है अयोध्या धाम से हो करें गुजरती है ।
फैजाबाद जिले का इतिहास history of Faizabad
आपको बता दें कि फैजाबाद अयोध्या के नवाब सआदत अली खान ने 17 30 से बसाया था और इसे अपनी तत्कालीन राजधानी की बनाई । मगर इतिहासकारों का मानना है बहुत दिनों तक खान यहां शासन नहीं कर पाए थे और नवाब शिराजुज्दीन यहां रहते थे 1764 में उन्होंने यहां पर एक दुर्ग बनवाया था उनकी बेगम का मकबरा भी किस शहर में है।
मगर 1775 को अवध की राजधानी लखनऊ बनाई गई और 19वीं सदी आते आते फैजाबाद का पूरी तरह से पतन हो गया 6 नवंबर 2018 को फैजाबाद जिला अयोध्या बन गया। अब फिलहाल फैजाबाद जिला अयोध्या बन चुका है और अयोध्या में अप फैजाबाद का नाम फाइलों में बदल गया।