कांग्रेस पार्टी का आज से मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान शुरू, सौ वोट दिलाने वाले कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

कांग्रेस पार्टी का आज से मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान शुरू, सौ वोट दिलाने वाले कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
By अमित गिरी गोस्वामी देहरादून
कांग्रेस पार्टी आज से मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान शुरू किया है ।इसके तहत प्रदेश के पहले चरण में 25 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । दूसरे चरण में और विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा 1 महीने तक कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी ।
प्रदेश की 70 विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का मन बनाया है और मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान की है । कांग्रेस पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा उनका कहना है कि दूसरी पार्टियां कांग्रेसी नकल करती है बूथ मैनेजमेंट कांग्रेस पार्टी का ही कार्यक्रम रहा है।
2022 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऐलान किया है कि जिस बूथ पर पहले 100 वोट कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे ऐसे कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी सम्मानित करेगी।
यहां अभियान सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देती रहेगी।2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी करो या मरो की स्थिति में है 2017 में कांग्रेस पार्टी को 70 में से 11 सीटें मिली थी ।
ऐसे में खोए जनाधार को दोबारा हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी जद्दोजहद कर रही है कांग्रेस पार्टी के सामने अपने जनाधार को एक बार फिर हासिल करने की चुनौती है वही 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है ।
2017 के रिकॉर्ड को भाजपा जहां दोहराना चाहती है वही कांग्रेस पार्टी अपने खोए जनाधार को वापस लाने के लिए जद्दोजहद कर रही है ऐसे में प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प माहौल बन रहा है देखना होगा जनता जनार्दन किस पार्टी की ताजपोशी करती है ।