इंद्र प्रताप की रिहाई को लेकर हुआ हवन पूजन

इंद्र प्रताप की रिहाई को लेकर हुआ हवन पूजन
By पंकज पांडेय
गोशाईंगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी की रिहाई को लेकर पूरे बिधान सभा में जगह-जगह पर उनके समर्थकों ने श्रीरामचरितमानस पाठ,हवन व भण्डारे का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सरैया ग्राम पंचायत मजरा मठिया सरैया के बौरा बाबा स्थान पर श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया गया । जिसमें ग्राम प्रधान राम संवारे के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नेता शेषनराण मिश्र , बाबा रमापति पाण्डेय, चन्द्रमणि पाण्डेय, दिलीप तिवारी,केके पाण्डेय, पंकज पाण्डेय,आदर्श तिवारी, रुद्र पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, सुनील गुप्ता, रामराज, केके सिंह, बीरेंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय,हरेन्द्र पाण्डेय, सियाराम वर्मा,जय प्रकाश वर्मा, गोलू पाण्डेय,राकेश पाण्डेय सहित सम्पूर्ण ग्राम वासियों के शामिल होने की कही। लोगों का विधायक के प्रति अगाध श्रद्धा व प्रेम देखने को मिला।