दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी, तेज 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी, तेज 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
By बृजेश पांडेय
दिल्ली में कोविड-19 की वजह से बंद हुए सभी स्कूल फिर खुलने जा रहे हैं।दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल 1 नवंबर से सभी स्कूल खोले जा सकेंगे। वही डिप्टी सीएम ने साफ कर दिया है कि स्कूल खुलने पर किसी भी पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
पढ़ाई को ब्लेंडेड मोड में कराया जाएगा यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम में क्लास चलेंगे। क्लास में 50 फीसदी से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जाएगा। स्कूल प्रशाशन को ये सुनिश्चित करना होगा कि उसके सभी स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की घोषणा का मतलब यह है कि अब नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चे स्कूल जा सकेंगे। मार्च 2020 में जैसे ही कोरोना की एंट्री हुई थी सरकार द्वारा सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसके बाद जनवरी 2021 में 9वींसे 12वीं के बच्चों के लिए कुछ स्कूल खोले गए थे। लेकिन 8वीं तक के बच्चे मार्च 2020 के बाद 1 नवंबर से पहली बार स्कूल जा सकेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ पहले ही खुले हुए हैं। क्लास रूम में 50 फीसदी तक बच्चे एक बार मे क्लास ले सकते है। हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला है।
मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में कम से कम एक घंटे का गैप रखा जा रहा है। बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह दी गई है। सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया गया है कि एक सीट छोड़कर दूसरा छात्र बैठ सके। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए माता-पिता की मंजूरी ज़रूरी है.।कोई अभिभावक यदि अपने बच्चे को स्कूल भेजना नहीं चाहता है तो इसके लिए उसे बाध्य नहीं किया जाएगा।