मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज कई विभागों के प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज कई विभागों के प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। सचिवालय में शाम 5:00 बजे कैबिनेट की बैठक होगी । आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।
कर्मचारी संगठनों के साथ कई विभागों के सेवा नियमावली व अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस तरह से लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों को जहां तोहफा देने रहे हैं वहीं प्रदेश वासियों के लिए भी नई योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं ।
ऐसे में माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में दिवाली के पहले कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं साथ ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं महिलाओं किसानों और नौजवानों के लिए भी योजनाएं ला सकते हैं।
आज की कैबिनेट की बैठक में गोल्डन कार्ड में जिस तरह की खामियां आई है उसको दूर करने के बारे में सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी।
वहीं सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने सरकार का अभी से आभार जताया है उनका कहना है कि गोल्डन कार्ड में आ रही खामियों को सरकार ने दूर करने का आश्वासन दिया है आज की कैबिनेट की बैठक में गोल्डन कार्ड से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।
फिलहाल आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का सरकार ने फैसला किया है जिस पर आज कैबिनेट कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी ।इसी तरह से फार्मासिस्ट की सेवा नियमावली शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा के साथ अन्य विभागों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती हैं।
हाल में सरकार ने पुलिस जवानों के ग्रेड पर के मसले को दूर करने का फरमान जारी किया है 2001 बैच के कांस्टेबल को आप सरकार ₹4600 का ग्रेड पे देगी जिस तरह से सरकार एक के बाद एक फैसले कर रही है आज की कैबिनेट की बैठक कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।