Big breaking यूपी में भाजपा के करीब 120 विधायकों के कटेंगे टिकट – सूत्र , भाजपा नए उम्मीदवारों पर खेलेगी दांव, अमित शाह ने चुनाव की संभाली कमान

Big breaking यूपी में भाजपा के करीब 120 विधायकों के कटेंगे टिकट – सूत्र , भाजपा नए उम्मीदवारों पर खेलेगी दांव, अमित शाह ने चुनाव की संभाली कमान
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
यूपी में अमित शाह ने आज से संभाली कमान, आज का दिन यूपी के भाजपा विधायकों के लिए अहम दिन हैं,भाजपा के नॉन परफार्मिंग विधायको के टिकट पर फैसला आज होगा,
भाजपा के 120 के करीब विधायको के टिकट कटना तय माना जा रहा है । नॉन परफार्मिंग सिटींग विधायको की पूरी रिपोर्ट मिल चुकी है। पार्टी विरोधी बयान,खराब इमेज को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है ।भाजपा आज से रूठे वरिष्ठ नेताओं को मनाने की शुरुआत करेगी।
नवंबर महीने में भी दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश आएंगे पहले चरण में वाराणसी जाने का कार्यक्रम तय हो रहा है जो 13 और 14 नवंबर के आसपास बनाया जा रहा है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह का 2 दिन का दौरा उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शहरों में होगा ।
मगर आज लखनऊ में पार्टी से रूठ चल रहे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी मनाने की कसरत की जाएगी। साइड लाइन में चल रहे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी चुनाव की नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । फिलहाल आज की सबसे बड़ी खबर यही है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा चुनाव के पहले सिटिंग एमएलए को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि करीब एक तिहाई विधायकों के टिकट को काटने की तैयारी चल रही है क्योंकि भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट आ चुकी है विधायकों के परफॉर्मेंस छवि पार्टी के प्रति समर्पण और सरकार में उनका सहयोग जिस तरह से रहा है उसके मद्देनजर उनको टिकट दिया जाएगा।
वरना एक तिहाई विधायकों के टिकट कटना तय है ।भाजपा की चुनावी रणनीति भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह खुद संभालेंगे क्योंकि दिल्ली की सत्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाती है ऐसे में उत्तर प्रदेश को लेकर भाजपा पूरी गंभीरता के साथ चुनावी मैदान में जा रही है ।
हाल के दिनों में भाजपा ने तीन रणनीति पर काम करना शुरू किया है एंटी इनकंबेंसी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री को बदला गया है कैबिनेट में नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बदला गया है । तीसरा सेटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। चौथा दूसरे दलों से आए जिताऊ पदाधिकारियों को टिकट दिया गया है ।पांचवा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनाव लड़ा जा रहा है। छठवां राष्ट्रवाद हिंदुत्व राम मंदिर जैसे मुद्दे पब्लिक के बीच भाजपा लेकर जा रही है।
इन्हीं मुद्दों के साथ भाजपा चुनावी मैदान में विजय का शंखनाद कर रही है देखना होगा यूपी में अगर 120 सेटिंग विधायकों के टिकट करते हैं तो दलबदल को लेकर क्या सरगर्मियां देखने को मिलती है।