दिवाली के मौके पर यूपी सरकार ने मेले का किया आयोजन छात्र-छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

दिवाली के मौके पर यूपी सरकार ने मेले का किया आयोजन छात्र-छात्राओं ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाज़ीपुर नगर पंचायत बहादुरगंज मां चंडी धाम के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दीपावली मेले के तीसरे दिन राजेश्वरी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के बाद नाटक नुक्कड़ एकांकी देश भक्ति गीत तथा समाज के अंदर फैली हुई दहेज प्रदूषण और भ्रष्टाचार तथा समानता के ऊपर आधारित नाटक के द्वारा समाज के लोगों को एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।
इस दौरान मेले में काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जहां एक तरफ पटरी दुकानदार तथा आम जनमानस इस तरह के आयोजन से पुलिस नजर आ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं नृत्य इत्यादि के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कॉलेज की विधिवत घोषणा अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह बहादुरगंज द्वारा की गई। जिसमें गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान राजेश्वरी इंटर कॉलेज को दूसरा और के एम इंटर कॉलेज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रोग्राम पेश करने वाले छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं स्कूल के प्रबंधकों को मुख्य अतिथि छपरा विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ हरिकेश सिंह के द्वारा परसों प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया लोगों को संबोधित करते हुए डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम हम सरकार आयोजक मंडल एवं नगर पंचायत को कोर्ट को धन्यवाद प्रस्तुत करता हूं।
जिन्होंने इस तरह के प्रोग्राम को आयोजित करा कर प्रतिभाओं को अपने कौशल को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया साथ ही साथ महेश कस्बे की समरसता एवं गंगा जमुनी तहजीब को हृदय की गहराइयों से सलाम करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इसी तरह का वातावरण पूरे देश में बना रहे तदोपरांत पूर्व चेयरमैन रेयाज अंसारी ने कहा कि छात्रों को निरंतर प्रयास करना चाहिए क्योंकि प्रयास करने से ही हमें सफलता प्राप्त होती हैं।
सच्ची लगन और मेहनत से अगर प्रयास किया जाए तो वह कभी बेकार नहीं जाता आखिर में कस्बे की चेयरपर्सन श्रीमती निकहत परवीन कहा कि आज के परिवेश में लड़कियों की सफलता देखकर मुझे काफी गर्व महसूस होता है मेरी भी पूरी कोशिश रहती है कि जहां तक संभव हो सके आधी आबादी को आगे ले जाने का प्रयास करो इसके लिए हमें बिल्कुल भी संकोच करने की आवश्यकता नहीं है मुझसे जहां तक संभव होगा मैं आप सब के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगी और ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती रहूंगी।
इस अवसर पर छपरा विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ हरिकेश सिंह नगर पंचायत की चेयर पर्सन श्रीमती निकहत परवीन पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी, श्याम बिहारी वर्मा, डॉ अशोक राय, गिरिशचंद उर्फ़ निरंजन शर्मा, राजेश वर्मा, अरविंद प्रजापति, सुरेंद्र प्रताप सिंह, इकबाल खान, हरिप्रकाश, आफताब अहमद, पिंटू राय, नीतीश उपाध्याय, अमित कुमार सिद्धार्थ, सलमान अली खान, अमरनाथ कुशवाहा, अतुल कुमार, वाजिद कमाल, सुनील कुमार दुबे, अजय राय, पवन राय, आशुतोष बर्नवाल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।