चमन लाल महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

चमन लाल महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सुशील कुमार झा लंढौरा हरिद्वार
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव अरुण हरित ने हरी झंडी दिखाकर की।दौड़ को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारतवर्ष के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका सर्वोपरि रही।उन्हीं के प्रयासों की बदौलत हम भारतवर्ष के वर्तमान स्वरूप को देख पा रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल के भागीरथ प्रयासों की बदौलत छोटी-छोटी रियासतों में बँटे भारत को एक सूत्र में पिरोया जाना संभव हो सका। देश के एकीकरण के लिए हम सदैव सरदार वल्लभ भाई पटेल के ऋणी रहेंगे।
महाविद्यालय के खेल समिति प्रभारी विपुल सिंह ने बताया की रन फॉर यूनिटी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौड़ के माध्यम से एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डॉ नीशु भाटी, डॉ नवीन कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ विधि त्यागी, डॉ नीतू गुप्ता, डॉ अपर्णा शर्मा, दीपक कुमार, दिनेश कौशिक, सतीश कुमार, अर्पित कुमार आदि उपस्थित रहे